झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

श्री बाबा गंगाराम की पावन जयंती धूम-धाम से मनाई

विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

झुंझुनू , श्रद्धा, भक्ति और भावना के संगम का अद्भुत नज़ारा था श्री पंचदेव मंदिर में आयोजित बाबा गंगाराम जयंती और झूलनोत्सव के अवसर पर श्रावण शुक्ल दशमी को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न भागों से प्रवासी भक्त बड़ी संख्या में यहाँ पधारे दूर -दूर से आये हुए भक्तों ने बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की एवं मनौतियां मांगते हुए माथा टेका, बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था।
मंदिर में आकर्षक विद्युत् सजावट की गई थी, पूरा मंदिर रौशनी से नहा रहा था, बाबा के दरबार को कोलकाता के कारीगरों ने रंग बिरंगे फूलो से सजाया था, मुख्य मंडप में झूले की झांकी सजाई गई थी, जो भक्तों का मन मोह रही थी। भक्त शिरोमणि देवकीनंदन एवं परम आराधिका माता गायत्रीदेवी के समाधी स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रात: महामंगला आरती से हुआ, इसके पश्चात प्रात: 8 बजे से बाबा गंगाराम अमृतवाणी का सामूहिक पाठ हुआ. कोलकाता से पधारे नवीन जोशी की अगुवाई हुए पाठ में सैंकड़ों पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया. सभी भक्तो को जन्मोत्सव की बधाई बाँटी गई। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुंबई की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मान्या -ध्वनि अरोड़ा ने अपनी मधुर आवाज में भक्तो को भावविभोर कर दिया उनके गाये भजनो में बाबा गंगाराम पधारे सब कोई नाचो रे……. तथा देवकीनन्दन मां गायत्री की भक्ति है रंग लाई …… विशेष रूप से सराहे गये इसके अलावा कोलकाता के विशाल राजगडिय़ा एवं नवीन जोशी ने भी भक्तों को खूब रिझाया। ज्ञात हो कि बाबा के पुनीत धाम श्री पञ्चदेव मन्दिर की स्थापना भक्त शिरोमणि श्री देवकीनन्दन एवम् परम् आराधिका गायत्री देवी द्वारा सन् 1975 मे की गई थी। कलियुग मे भक्तो के कल्याण के लिये प्रगट हुये बाबा गंगाराम प्रत्यक्ष देव हैं। भक्ति भाव से की गयी प्रार्थना पर बाबा की कृपा सहज ही प्राप्त होती है यही कारण है की बाबा की महिमा देश-विदेश मे फ़ैलती जा रही है। समिति के सचिव रामचंद्र मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे एडीएम राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया, नगरपरिषद आयुक्त रामनिवास कुमावत, एसआई बाबुलाल चन्देल, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, अनुज भगेरिया एंव सन्दीप केडिया सहित अन्य गणमान्य जन का स्वागत समिति की ओर से अकुंर मोदी सहित अन्यजन ने किया। कार्यक्रम मे रात मे भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमे बडी संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे गिरिश सर्राफ, विष्णु सर्राफ, अनिल झुंझुनूंवाला, संजय जालान, गौरीशंकर गुप्ता, सत्यनारायण सरावगी, अशोक केजरीवाल, सुदर्शन मोदी, राधेश्याम खेतान, डा. कैलाश केडिया, बिमल सिन्घानिया, यश देवडा, प्रेमकुमार मित्तल, रामशरण मोदी, विजय सिंघानिया, गौरीशंकर गुप्ता सहित कोलकाता एंव मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर, सूरत, अहमदाबाद, आसाम, पटना, उत्तरप्रदेश व अन्य स्थानों के बड़ी संख्या में भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मन्दिर ट्रस्ट की ओर से श्रध्येय अनिल कुमार मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button