Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – सर्दी के सितम के बाद ओलावृष्टि ने बरपाया झुंझुनू में किसानों की फसल पर कहर

बुहाना उपखण्ड के दर्जनों गांवों में आज शाम हुई भारी ओलावृष्टि

किसानो ने बताया फसलों को हुआ शत-प्रतिशत नुकसान

बुहाना, [रजनीश जांगिड़ ] सर्दी के सितम के बाद आज ओलावृष्टि ने भी किसानों की फसल को चौपट करके रही सहीं कसर पूरी कर दी। आज रविवार सायं साढ़े छः बजे बुहाना उपखण्ड के दर्जनों गांवों में भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई। कुछ दिनों पहले सरसों फसल को पाले ने मार दी थी। लेकिन रविवार को सांय साढे छ: बजे नानवास निम्वास, लालामाण्डी, झारोडा, कुहाड़वास,खलेरी आदि दर्जनों गांवों में भारी ओलावृष्टि ने फसल को तबाह करदी है। किसान संजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले सरसों की फसल को पाले ने मार दिया था। जिसको किसानों ने सरसों की कटाई शुरू की ही थी। कि आज प्रकृति ने ओलों के रूप में अपना कहर बरपाया दिया । जिसके चलते सरसों की बची खुची फसल के साथ चना, गेंहू, जो, मोथी आदि फसल को ओलावृष्टि ने चौपट कर दिया है। किसान सज्जन ,पवन, बलवीर, धर्मवीर ,रिछपाल, धर्मचन्द, सत्यवीर,रोतास ,सुनील,सोमवीर,कमलेश,संदीप,मुकेश आदि ने बताया कि उनके खेतों में शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button