विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा
दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा राज्य सरकार द्वारा गौ संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम में संशोधन करने के विरोध में दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। गो संवर्धन के लिये जो राशि 2016 में राज्य सरकार द्वारा गोशालाओं को अनुदान के रूप में गाय माता के भरण पोषण के लिये आवंटित की गई थी, उस राशि को वर्तमान में राज्य सरकार ने कोरोना की वजह से उस राशि का उपयोग महामारी एवं आपदा प्रबंधन के लिए करने का जो निर्णय लिया है वो सर्वथा गलत है। गोशालाओं की हालत पहले से ही दयनीय है,अतः अगर उन्हें ये राशि नहीं दी जायेगी तो हालात और दयनीय हो सकते हैं। इसलिये संगठन और सर्व हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विनम्र निवेदन किया है की इस निर्णय को आप तुरन्त वापस लें और गोशालओं को निरंतर राशि दें जिससे गो संवर्धन का कार्य बाधित ना हो। ज्ञापन देने के समय विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री परमानंद सैन, विहिप नगर अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, बजरंग दल से विजय सिंह खीचड,चादमल कुमावत, महेन्द्र सिरसवा, ताराचंद, उमेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।