खेलकूदचुरूताजा खबर

मॉडर्न क्लब रतनगढ़ ने जालान ट्रॉफी पर किया कब्जा

जालान ट्रॉफी 2021

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से स्थानीय रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 35वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी के सातवें दिन शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मॉडर्न क्लब रतनगढ़ ने फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़ को 48 रन से हराकर 35वीं जालान क्रिकेट ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया । आयोजन प्रभारी कन्हैयालाल चौमाल ने बताया फाइनल मैच मॉडर्न क्लब रतनगढ़ व फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़ के मध्य खेला गया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉडर्न क्लब रतनगढ़ ने निर्धारित 20 ओवर में सक्षम शर्मा के 54 रनों की मदद से 180 रन का स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़ 132 रन ही बना सकी । मॉडर्न क्लब के आबिद को 35 रन बनाने व चार विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । मैच के पश्चात डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समापन एवं पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी बिजेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी संजय पूनिया, चूरू जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष योगेश तिवाड़ी, जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील शर्मा, संयुक्त सचिव जगदीश शर्मा व रघुनाथ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इन्द्रराज खीचड़ मंचस्थ अतिथि थे । इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है । इससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा व थानाधिकारी संजय पूनिया ने लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सोसायटी को साधुवाद दिया । विशिष्ट अतिथि डीसीए सचिव सुशील शर्मा, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष योगेश तिवाड़ी व इन्द्रराज खीचड़ ने युवा खिलाड़ियों से खेलों में आगे बढ़ने का आह्वान किया । सोसायटी के संस्थापक निदेशक रघुनंदन धरेंद्र ने शाब्दिक स्वागत व चंद्रप्रकाश कोका ने आभार व्यक्त किया । सोसायटी के कन्हैयालाल चौमाल, दौलतराम पोद्दार, नंदकिशोर माटोलिया, नरोत्तमलाल सोनी, जसकरण गौड़, सचिन विरमानी, राकेश कुमार, मोहितसिंह राठौड़, देवीसिंह पंवार, मो. इमरान, त्रिभुवन धरेंद्र, नासिर पठान, भवानीसिंह, प्रदीप लढ़ा, रवि इंदौरिया, जुल्फिकार अहमद व के. लाल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । समारोह में विजेता मॉडर्न क्लब रतनगढ को विजेता ट्रॉफी व 11000/- रुपये, उप विजेता फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़ को ट्रॉफी व 5100/- रुपये, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साजिद चेजारा फ़्रेंड्स क्लब रतनगढ़ को सीरीज व 2100/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच, प्रतियोगिता संचालन समिति के सदस्यों, एम्पायर, स्कोरर, कमेंटेटर व सभी सहयोगियों को सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन राकेश गहलोत ने किया ।

Related Articles

Back to top button