ताजा खबरशिक्षासीकर

गेब्रिएला जांगिड़ को जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर में मिला दाखिला

33 वर्ष बाद इतिहास दोहराकर गांव का नाम किया रोशन

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दांता में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे डॉ आरएस जांगिड़ की पुत्री व ग्राम पंचायत खाखोली की रहने वाली गेब्रिएला जांगिड़ ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर ग्राम पंचायत की नीट क्लियर करने वाली पहली बेटी होने का गौरव प्राप्त किया हैं। 33 वर्ष पूर्व 1989 में गेब्रिएला के पिता डॉ आरएस जांगिड़ ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव का नाम रोशन किया था और आज 33 वर्ष बाद डॉक्टर जांगिड़ की बेटी ने भी नीट में सफलता हासिल कर इतिहास दोहराया हैं। आपको बता दें कि 33 वर्षों बाद ग्राम पंचायत से किसी को नीट मैं ऐसी शानदार सफलता मिली हैं। वर्तमान में गेब्रिएला के पिता डॉ आरएस जांगिड़ सरकारी अस्पताल दांता (सीकर) में कई वर्षों से अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे हैं। गेब्रिएला को सफलता मिलने पर गांव में जश्न का माहौल है और लोग बधाइयां एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button