ताजा खबरसीकर

शिक्षा व खेल जीवन का एक जरुरी हिस्सा – हाकम अली

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी किया औचक निरीक्षण

फतेहपुर शेखावाटी , ग्राम बलोद बड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता का स्थानीय विधायक हाकम अली ने किया उद्घाटन । विधायक हाकम अली ने बताया कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा है ,क्यूंकि खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खान ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर बलोद ग्राम पंचायत के सरपंच विद्याधर बगड़िया, सदर थाना एसएचओ आलोक पूनिया, डॉ ताराचंद , हाकम अली खां-बलोद, आबिद अली परिहार, कांग्रेस प्रवक्ता-मास्टर झाबर सिंह मांडेला सहित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें, बलोद ग्राम के बुजर्ग और युवा व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
-विधायक हाकम अली ने किया औचक निरीक्षण :
रोलसाबसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आज शुक्रवार को विधायक हाकम अली खां नें औचक निरीक्षण किया। जिसमें डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ को पाबंद किया कि तापमान की अधिकता को ध्यान में रखते हुए कोई भी स्टॉफ हेडक्वार्टर नहीं छोड़े, साथ ही हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

Related Articles

Back to top button