
पद्म श्री शीशराम ओला की पुण्यतिथि पर
झुंझुनू, परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला 15 दिसम्बर को अरड़ावता में पद्म श्री शीशराम ओला की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि वे 16 दिसम्बर को अरड़ावता से जयपुर के लिए रवाना होंगे।