झुंझुनूताजा खबर

अपने लाडले की अंतिम विदाई में उमडा जनसैलाब

14 वर्षीय बेटी को सौपा तिरंगा

4 माह के बेटे ने किया पिता को नमन

झुंझुनू, जिले के खेतड़ी कस्बे के गांव हरडिया की ढाणी ढहरवाला के लाडले राजेन्द्र सिंह का शव शनिवार को जैसे ही घर के अांगन में पंहुचा, तो हर आंख में मानों आसुओं का सैलाब उमड आया हो। पत्नी सरोज देवी, माता रामकोरी देवी, पिता रोहिताश, 14 वर्षीय बेटी अंशु और परिवार के लोग अपने लाडले का शव देखकर जहां दुखी थे वहीं उन्हें इस बात का भी गर्व था की उनका लाडला देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर आया है। चार माह के मासूम बेट को तो यह भी नहीं पता था कि उसके सर से उसके पिता का साया उठ गया है। बेटे ने अंतिम बार अपने पिता के पास जाकर पार्थिव देह को नमन किया। सेना की टूकडी ने शहीद की बेटी अंशु को तिरंगा सौपा वहीं शहीद के भाई किशनलाल ने अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी।
घर से रवाना हुई शहीद की अंतिम यात्रा को हजारों लोगों ने भाव भीनी विदाई दी और जयघोष से गांव की गलियों को गुजांएमान कर दिया। शहीद को नेवारू कैंट जयपुर की 20 जाट के 45 बिग्रेड ने सलामी दी। वहीं राजस्थान पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ शहीद को विदा किया। अंतिम यात्रा में सांसद नरेन्द्र कुमार, खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट, ग्राम सरपंच सुमन देवी, पूर्व विधायक पूरणमल, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Related Articles

Back to top button