झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में दिव्यांगजन दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पार्क में राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनू द्वारा आयोजित दिव्यांगजन दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शनिवार को स्वीप अभियान के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने विशेष योग्यजनों को आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 को लेकर वीवीपेट मशीन में वोट डालने की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों को वीवीपेट मशीन के बारे में बताते हुए कहा कि आप अपना कीमती वोट डालकर लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाऎंं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूरे झुंझुनू जिले के 100 प्रतिशत दिव्यांगजन मतदाता अपना मत डालने आए इसको लेकर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर दिव्यांगजन पोंलिग स्टेशन से दूर रहता हो तो उनके लिए विशेष तौर पर मतदान दिवस पर उनको लाने एवं छाड़ने को लेकर वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे इन्हें आने जाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने वीवीपेट की प्रणाली के बारे एक-एक दिव्यांगजन को सही प्रकार से वोट डालने को लेकर सभी से वीवीपेट मशीन में वोट डलवाकर उन्हें पूरी जानकारी प्रदान की। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को ट्रेनिंग का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, जिसमें उन्हें मतदान के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, भामाशाह शिवकरण जानू, राजीव, हरचन्द महला सहित महिला एंव पुरूष दिव्यांगजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button