झुंझुनूताजा खबर

जनता जल योजना से निर्मित पंप चालकों ने सौंपा मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को ज्ञापन

जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह इंडाली के नेतृत्व में

झुंझुनू, जनता जल योजना से निर्मित पंप चालकों ने जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह इंडाली के नेतृत्व में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जनता जल योजना से निर्मित पंप चालक पिछले 20-25 वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्य करते आ रहे हैं उन को न्यूनतम मजदूरी का मानदेय का भुगतान दिया जा रहा है। वह भी 20-25 वर्षो से लगातार काम करने के बाद भी अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी दी जाती है उसके लिए भी दो-दो चार -चार महीने तक इंतजार करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा पत्र मैं वादा किया था कि हमारी सरकार बनने पर तमाम संविदा कर्मियों का स्थायीकरण कर दिया जाएगा। लेकिन वर्तमान सरकार के मंत्री व संविदा कर्मियों की समिति के अध्यक्ष बीडी कल्ला अब मुकर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस तरह की वादाखिलाफी एवं घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं होने पर सरकार के प्रति जनता का जन विश्वास खंडित होता है।

Related Articles

Back to top button