चुरूताजा खबरराजनीति

विधानसभा में बोले विधायक महर्षि – चिकित्सा व्यवस्थाओं के सुद्ढीकरण पर ध्यान दें राज्य सरकार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर चर्चा के दौरान बोलते हुए क्षेत्रिय विधाायक अभिनेष महर्षि ने क्षेत्र की चिकित्सा अव्यवस्थाओ को लेकर सरकार पर सवालिया निषान खड़ा करते हुए इसमें सुधार की मांग की। विधायक महर्षि ने कहा चिकित्सा सेवाओं व चिकित्सकों के अभाव में निरोगी राजस्थान योजना की कल्पना निराधार है वहीं चिरंजीवी योजना की सही समीक्षा के अभाव में आमजन को इसका लाभ नही मिल पा रहा है क्योंकि निजी चिकित्सालयों में इस योजना के तहत कहीं इलाज नही मिल पा रहा है तो कहीं मरीजों व उनके परिजनों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। आरजीएचएस में सभी प्रकार की दवाइयों उपलब्ध नही होने के कारण निशुल्क चिकित्सा का सपना साकार नही हो पा रहा है। चर्चा के दौरान विधायक महर्षि ने राजकीय जिला अस्पताल, रतनगढ में चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों को भरने, सी.टी. स्कैन व सीआरएम मषीन उपलब्ध करवाने के साथ साथ क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्साकर्मियों के रिक्त चल रहे पदों को भरने की भी मांग की। इसके अलावा महर्षि ने क्षेत्र के गांव प्रेेमनगर, ढाकावाली व छाबड़ी मीठी में उप स्वास्थ्य केन्द्र व गोरीसर, परसनेऊ व जेगनियां बिदावतान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा लाछड़सर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की। इस दौरान महर्षि में पीबीएम अस्पताल में हुए घोटाले, कोविड सहायकों के वेतन वृद्धि व नियमितीकरण, प्रदेष की चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार की भी मांग की।

Related Articles

Back to top button