अपराधझुंझुनूताजा खबर

हवाई फायर कर खेतड़ी उपखण्ड के गांव जसरापुर के पूर्व सरपंच व भाजपा मंडल अध्यक्ष का अपहरण

 दिन दहाड़े दंबगों ने हवाई फायर कर खेतड़ी उपखण्ड के गांव जसरापुर के पूर्व सरपंच व भाजपा मंडल अध्यक्ष का अपहरण कर लिया। घटना की सूचना पर डीएसपी वीरेंद्र मीणा, खेतड़ी नगर थानाधिकारी धमेंद्र मीणा, खेतड़ी थानाधिकारी हरदयालसिंह मौके पर पहुंच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वारदात के बाद ग्रामीण सहमे हुए है। जानकारी के अनुसार जसरापुर बस स्टैंड पर करीब एक बजे बोलेरो गाड़ी में चार-पांच अज्ञात लोग सवार होकर आए। बदमाशों ने दो हवाई फायर कर चाय की दुकान पर बैठे पूर्व सरपंच व भाजपा मण्डल अध्यक्ष केदार खिंची को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर नंगली सलेदिसिंह होते हुए रसुलपुर की तरफ ले गए। इस दौरान उक्त लोगों ने पूर्व सरपंच खिंची के साथ मारपीट कर घायल अवस्था में रसुलपुर गांव के अस्पताल के सामने फेंक कर फरार हो गये। मौके पर पुलिस पहुंचकर खिंची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया जहा से गंभीर अवस्था में झुंझुनूं रैफर कर दिया। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए चारों तरफ नाकाबंदी करवा दी लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। गांव में शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी वीरेन्द्र मीणा के नेतृत्व में जसरापुर गांव में खेतड़ी नगर, खेतड़ी व आरएसी मौके पर तैनात है।
पुरानी रंजीश के चलते घटी वारदात जसरापुर गांव में पूर्व सरपंच व भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार खिंची का अपहरण कर मारपीट की घटना के पीछे पुरानी रंजीश सामने आ रही है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केदार खिंची का गांव के ही झंडू गुर्जर के साथ खींचतान चल रही है, पूर्व में भी केदार खिंची के साथ मारपीट की घटना हुई थी। किसी गाड़ी ने नहीं किया बदमाशों का पीछा जसरापुर गांव के बस स्टैंड पर दिन दहाड़े हवाई फायर कर पूर्व सरपंच का अपहरण कर बदमाश मौके से फरार हो गए लेकिन किसी ने भी गाड़ी का पिछा नहीं किया। पीडि़त की महिला परिजनों ने बताया कि बस स्टैंड पर जब कैदार चाय की दुकान पर बैठा हुआ था तब चार-पांच बदमाश आए और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर ले गए, बस स्टैंड पर खड़ी हुई गाड़ी के चालकों को उनका पीछा करने के लिए कहा तो कोई भी चालक गाड़ी लेकर उनका पिछा नहीं किया।
बीडीके अस्पताल में लगी ग्रामीणों की भीड़ खेतड़ी उपखण्ड के गांव जसरापुर में हुए पूर्व सरपंच केदार खिंची के हमले में घायल होने पर झुंझुनूं रैफर करने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गयी। वहीं राजकीय अस्पताल में भर्ती पूर्व सरपंच केदार खींची ने बताया की वह सुबह बस स्टेण्ड पर चाय की दुकार पर बैठे थें। दो-तीन लोगो ने सीगरेट लेने के बहाने मुझ पर नजर भी रखी। पांच-छ लोग अलग-अलग दुकानों पर बैठ गये व गाड़ी का फाटक खुला छोड़ दिया। इससे पहले में कुछ समझ पाता बदमाशों ने फायरिंग करते हुये मुझे गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में डालने के बाद माता की ढ़ाणी होते हुये पहाड़ी में ले जाकर पिस्टल तानकर सरियों से हाथ-पैर तोडक़र रसूलपूर पीएचसी के आगे डाल गये। हालत ज्यादा गम्भीर होने पर बीडीके अस्पताल में रैफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण बीडीके अस्पताल में एकत्रित हो गये। खिंची ने बताया कि बदमाशों ने धमकी देते हुये कहा की अगर हमारे खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवायेगा तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे।
खेतड़ी नगर थाने में हमले की आशंका को लेकर पहले ही करवाया था मुकदमा जानकारी के अनुसार हमले से कुछ दिन पहले केदार ने खेतड़ी नगर थाने में हमले होने की बात पर थाने में अवगत भी करवाया था। लेकिन थानेदार ने मामले को लेकर कोई भी सक्रियता नहीं दिखाई। वर्तमान में केदारनाथ भाजपा ग्रामीण नगर मण्डल के अध्यक्ष भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button