चुरूताजा खबर

ग्रामीण राजस्व शिविरों में अधिकाधिक राजस्व विवादों का निस्तारण करवाकर लाभ उठावें – दायमा

 

 राजस्थान राजस्व मण्डल के सदस्य चिरंजीलाल दायमा ने ग्रामीणों से कहा है कि वे राज्य सरकार संचालित न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित राजस्व शिविरों में अपने लम्बित आपसी राजस्व विवादों का मौके पर ही निस्ताण कर अधिकाधिक लाभ उठावें।  दायमा गुरुवार को चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटवाद ताल में अभियान के तहत आयोजित राजस्व शिविर में ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार पर आई है, ग्रामीणों को जागरुक होकर द्वार पर आई सरकार के समक्ष अपने राजस्व प्रकरणों को प्रस्तुत कर समाधान कराने के प्रयास करने चाहिए ताकि ग्रामीणों का अनावश्यक समय व धन खर्च नहीं हो सके। इस अवसर पर सदस्य दायमा ने दिव्यांग ग्रामीणों को ट्राई साईकिल वितरित की तथा ग्रामीण महिलाओं को उज्जवला गैस, किसानों को बीज किट्स एवं भूमि पट्टे वितरित कर मौके पर ही लाभान्वित किया। शिविर प्रभारी श्वेता कोचर ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 87 नाम शुुद्धिकरण, 10 खाता विभाजन, 14 सीमाज्ञान, 13 रास्ता प्रकरण, 97 राजस्व नकलें जारी करने सहित 35 अन्य राजस्व प्रकरण निस्तारित किये गये। शिविर में 31 पट्टे वितरण, 26 पेंशन पीपीओ प्रकरण, 49 बीज किट्स वितरण, 50 भामाशाह कार्ड वितरण, चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। तहसीलदार महीपाल सिंह ने बताया कि शिविर में आजीविका कौशल, रसद, विधुत एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर राहत प्रदान की गई।इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button