चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – कोरोना को लेकर कार्रवाई : बिना मास्क वालों के काटे चालान

पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, बिना मास्क के घुमने वाले लोगों के काटे गए चालान

गढ़ चौराहे से अशोक स्तंभ तक निकाला फ्लैग मार्च

फूटपाथ पर हुए अतिक्रमण को भी इस दौरान हटाया प्रशासन ने

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला। गढ़ चौराहा से शुरू हुआ फ्लैग मार्च घंटाघर से होते हुए अशोक तक पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों एवं आमजन को गाइड लाइन की पालना करने एवं अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का आह्वान किया गया। बाजार में बिना मास्क के घूमने वाले दो लोगों के चालान भी काटकर एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही अशोक स्तंभ के पास फूटपाथ पर दुकान लगाने वालों को हटाया। इस अवसर पर तहसीलदार अशोककुमार गौरा, सब इंसपेक्टर लियाकत अली, एएसआई भगवानसिंह, राजेंद्रसिंह, ऑफिस कानूनगो कमल सेवदा, गिरदावर प्रभुराम, राजेंद्र कुमार, पटवारी बृजमोहन कुल्हरि, प्रभु स्वामी, कनिष्ठ सहायक तहसील कार्यालय के आशीष शर्मा सहित पुलिस के कई जवान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button