ताजा खबरशिक्षासीकर

11 लाख रूपये से निर्मित आधुनिक कम्प्यूटर लैब का विधिवत शुभारंभ

भामाशाह और पूर्व विद्यार्थी बी.एल.मित्तल सम्मान समारोह आयोजित

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] रा.उ.मा.वि.दांता भामाशाह बी.एल मित्तल एंव श्रीमती मित्तल का उनके पिता की स्मृति में 11लाख रूपये से निर्मित स्व.सांवर मल मित्तल अतिआधुनिक कम्प्यूटर लैब का विधिवत शुभारंभ बी.एल मित्तल, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार वर्मा, घीसालाल छीपा, महावीर प्रसाद सोनी व्या.ने माँ.शारदै की पुजा अर्चना, दीप प्रज्वलित, माँ.शारदै की संगीतमय प्रार्थना से शुभारंभ किया।भामाशाह मित्तल का प्रधानाचार्य सुरेश कुमार वर्मा,कैलाश चन्द रावेरिया,उप सरपंच दांता,पूर्व संरपच हरक चंद जैन,सुरेश शर्मा पूर्व जिला परिषद सदस्य ने माला,मोमेंटो देकर सम्मान किया।श्रीमती मित्तल और उनकी बच्चियों को गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया गया।प्रधानाचार्य वर्मा ने बताया की भामाशाह मित्तल ने विद्यालय विकास और भौतिक सुविधाओं के लिए 25,35000 ₹ का सहयोग दे चुके है।कार्यक्रम में विशिष्ट ग्रामवासी ,भंवर लाल कुमावत, पांंचू राम खाण्डेकर, पवन शर्मा, इकबाल, कालुराम नायक, चिरंजीलाल कुमावत, प्रमोद कुमार खेतान, राजेंद्र प्रसाद कुमावत, संदीप पंसारी,, लोकेश चौमूं वाला,अन्य गणमान्य ग्राम वासी और समस्त स्टाफ जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन पूरण मल जोरम व्या.ने किया।भामाशाह मित्तल ने अपने उद्बोधन में दांता ने शिक्षा,स्वास्थ्य, गौशाला अन्य पुन्य कार्य में तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button