चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर

शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा शार्दूल मार्केट झुंझुनंू की ओर से शाखा परिसर में सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय बीडीके हॉस्पिटल के चिकित्सक रूपेश सैनी के नेतृत्व में पूरी टीम ने करीब 200 वृद्ध पेन्शनर्स के स्वास्थ्य की विभिन्न तरह की जांच की गयी। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक महेश कुमार भारद्वाज ने किया। शिविर में पेन्शनर्स समाज समिति के पीएल शर्मा मुख्य अतिथि तथा नेमिचन्द पूनिया विशिष्ट अतिथि थें। पेन्शनर्स समाज की ओर से बैंक द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना की गयी तथा बैंक द्वारा ऐसे आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा शार्दूल मार्केट झुंझुनंू के मुख्य प्रबन्धक योगेंद्र झाझडिय़ा ने सभी आगंतुकों व पेंशनर्स का धन्यवाद दिया तथा बताया कि बैंक सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों तथा पेन्शनर्स के लिए ऐसे आयोजन करता रहता है तथा भविष्य में भी बैंक की ओर से इस प्रकार के और कार्यक्रम किए जाएंगे । झाझडिय़ा ने बैंक स्टाफ का भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से के.एन आर्य, नरोत्तम लाल शर्मा, चतुर्भुज निर्वाण व कैलाश शर्मा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button