चिकित्साताजा खबरसीकर

3 दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

योगवंशम सेवा संस्थान द्वारा

पलसाना (राकेश कुमावत) योगवंशम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 3 दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ योगवंशम् हॉस्पिटल मेहता का बास में श्री श्री 1008 महंत मनोहर शरण शास्त्री ने दीप प्रजवलित कर के किया। महाराज ने शुद्ध आहार औऱ प्राकृतिक औषधीयो का सेवन करने को सबसे श्रेष्ठ बताया। शिविर में पलसाना सरपंच रूप सिंह मुख्य अतिथि रहे। सरपंच रूप सिंह ने योगवंशम् हॉस्पिटल के सेवा कार्य को सराहा और बताया कि योगवंशम पिछले कई वर्षों से इस प्रकार के प्राकृतिक चिकित्सा के शिविर लगाता रहता है अतः सभी अधिक से अधिक एक बिना दुष्प्रभाव वाली चिकित्सा पद्धति को अपनाए। हॉस्पिटल के मैनेजर घनश्याम चौधरी ने बताया कि यह शिविर 3 दिन चलेगा जिसमे सभी प्रकार की बिमारिओ जैसे गठिया, कमर दर्द, अस्थमा, सायटिका, घुटनो का दर्द, माइग्रेन, तनाव, मधुमेह एवं अन्य पेट और महिला रोगों का उपचार बिल्कुल निःशुल्क डॉ देवांशु एवं उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। योगवंशम् हॉस्पिटल में शिविर के बाद भी निरंतर इनकी सेवायें उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Back to top button