झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

दानदाताओं ने विद्यालय के विकास के लिए दिए 1लाख 25हजार रुपए

मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना

झुंझुनूं, भामाशाहों के लिए पहचाने जाने वाले झुंझुनूं जिले में विद्यालयों के विकास के लिए मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में भामाशाह खुलकर सहयोग कर रहे हैं। इनमें आम जनमानस के साथ राजकीय सेवा में कार्यरत अध्यापक गण भी शामिल हैं । बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बास नानग के जय सिंह सिहाग प्रधानाचार्य ने विद्यालय में फर्नीचर हेतु 1लाख 25 हजार रुपए का चेक एडीपीसी कमला कालेर को सौंपा। इसी के साथ भूतिया बास के प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह ने चालीस हजार का चेक भेंट किया। इस दौरान एपीसी कमलेश कुमार तेतरवाल, राजबाला खीचड़,सहायक अभियंता राजेश गढ़वाल,कार्यक्रम अधिकारी रामचंद्र यादव,डॉ नवीन ढाका,सरिता,कनिष्ठ अभियंता मानसिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button