प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीण धाम में
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी] प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीण धाम में नवरात्रों के चतुर्थ दिवस में मां शक्ति के कूष्मांडा के रूप में पूजन किया गया। मां जीण भवानी के विशेष पोशाक व फूलों का श्रंगार किया गया। भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी हैं । 2 साल से कोरोना महामारी के कारण सरकार की गाइडलाइन अनुसार सभी धार्मिक स्थल बंद थे और जैसे ही धार्मिक स्थल दर्शन के लिए खोले गए। 2 साल से दर्शनार्थी माता रानी के दीदार के लिए देश विदेश के कौनो से दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इससे बंद पड़ा व्यापार वापस चालू होने से व्यापार बढ़ा है और आने वाले श्रद्धालु मेले में अपनी इच्छा अनुसार खरीदारी कर रहे हैं जिससे दुकानदारों में रोजगार के स्तर बढ़ा हैं।