ताजा खबरसीकर

शेखावाटी विवि और हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि के बीच हुआ एमओयू

शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा : कुलपति प्रो. राय

दोनों विश्वविद्यालय, विशेषज्ञों और उपलब्ध संसाधनों का कर सकेंगे सामूहिक उपयोग

सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर और हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय (एचजेयू), जयपुर के बीच शोध और शैक्षणिक आदान-प्रदान को लेकर एमओयू (मेमोरंडम आॅफ अंडरस्टेडिंग) हुआ है। शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि इस समझौते के तहत शेखावाटी विश्वविद्यालय और हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि, शिक्षा, शोध और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करेंगे। प्रो. राय ने कहा कि यह समझौता दोनों विश्वविद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। एमओयू से दोनों विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
एमओयू पर शेखावाटी विवि की रजिस्ट्रार श्वेता यादव और हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्‍वविद्यालय के रजिस्ट्रार भंवरलाल ने हस्ताक्षर किए। उन्होंने बताया कि यह समझौता हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्‍वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुधी राजीव की सहमति और सुझावों से तीन वर्ष के लिए किया गया है। प्रोफेसर राय ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और सामाजिक विकास के लिए संयुक्त पहल करेंगे। इसका लाभ दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मिलेगा। कुलपति प्रो. राय ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक कार्यकमों, पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता के विकास को लेकर अपने विशेषज्ञों और उपलब्ध संसाधनों का भी पारस्परिक रूप में उपयोग कर सकेंगे। साथ ही दोनों संस्थान अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन रिसर्च इंटर्नशिप को प्रोत्साहित करने का भी काम करेंगे।
फैकल्टी के साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज, संयुक्त सेमिनार और वर्कशॉप, अल्पकालीन शैक्षणिक कार्यक्रम, टैक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे मुख्य आयामों को भी इस एमओयू में शामिल किया गया है। उच्च शिक्षा और नई शिक्षा नीति के क्षेत्र में नए अवसरों और सहयोग के लिए रणनीतियों को शामिल किया गया। शेखावाटी विवि के डिप्टी रजिस्ट्रार (एकेडेमिक) डॉ. रवींद्र कुमार कटेवा, असिटेंट रजिस्ट्रार (परीक्षा) डॉ संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम बासु, डिप्टी डायरेक्टर आईटी पंकज मील और मीडिया प्रभारी डॉ. महेश गुप्ता समेत सभी कर्मचारियों ने इस एमओयू पर खुशी व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button