ताजा खबरसीकर

सड़कों पर सैलाब उमड़ा… श्रावण शुक्ल एकादशी पर दो दिन से मेघ मल्हार

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] क्षेत्र में श्रावण शुक्ल एकादशी को जोरदार बारिश हुई। घाटवा कस्बे से लगे आसपास के गांवों में भी तेज बारिश हुई। कई गांवों में शनिवार सुबह हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त किया, तो कहीं नालों के पानी ने रास्ता अवरुद्ध किया। कहीं सड़कों पर सैलाब आ गया, तो कहीं तेज बारिश के दौरान खेतों में पानी भर गया। दो दिन की बारिश से घाटवेश्वर महादेव मंदिर परिसर माधोगढ़ डूंगर से पानी मैदानी इलाकों में होते हुए आमोसर तालाब में प्रवाहित हुआ। वहीं लांबा-भिलाल-खोरण्डी पहाड़ी इलाकों की ओर से आनेवाले नालों का जल भी लगातार प्रवाहित हो रहा है, जिससे घाटवा के खूंट्या तालाब, खारी तलाई, रामदड़ा तालाब तथा आमोसर सहित आसपास के तालाबों का जल स्तर बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आमोसर तालाब भरने के बाद यह पानी दांता बगड़ियों की ढ़ाणी होते हुए दांतारामगढ़ नदी में समागम होते हुए सांभर झील में प्रवाहित हो जाता है।

सोमवार को निकाली जाएगी द्वितीय चरण की डाक कावड़ यात्रा

श्रावण शुक्ल त्रयोदशी को डाक कावड़ यात्रा निकलेगी, जो कि घाटवा श्री शिव कावड़ संघ के सदस्यों द्वारा पाचोता कुंड से घाटवेश्वर महादेव मंदिर के लिए निकलेगी। कावड़िए अपनी द्वितीय चरण की यात्रा के तहत सावन के चौथे सोमवार को पाचोता कुंड से कावड़ लाकर घाटवा स्थित श्री घाटवेश्वर महादेव को अर्पित करेंगे।

Related Articles

Back to top button