चुरूताजा खबर

मुआवजे की मांग को लेकर 10 दिनों से चल रहा है प्रदर्शन, कल लूंछ के लोग भी शुरू करेंगे धरना

अधिग्रहण भूमि का मुआवजा देने की मांग

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क निर्माण के दौरान किसानों की अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का चल रहा आंदोलन 10वें दिन भी जारी रहा। गांव सांगासर व भींचरी में ग्रामीणों द्वारा अलग-अलग धरने दिए जा रहे हैं। गांव भींचरी के लोगों ने वर्ष 2004 में वंचित रहे किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क को गांव से बाईपास निकालने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग गांव कुसुमदेसर, मैणासर, ढ़ाकावाली, मालासी, खुड़ी गांवों में आबादी के बाहर से बाईपास है, जबकि गांव भींचरी में उक्त मार्ग अंदर से निकलता है, जिससे गांव के छह-सात लोग पूर्णतया बेघर हो जाएंगे तथा कई पक्कें निर्माण को पंचायत द्वारा भी तोड़ा जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा। वहीं गांव लूंछ में मुआवजे की मांग को लेकर रविवार से धरना शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button