खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी ताईकमांडो महिला वर्ग की चैंपियनशिप में रोचक मुकाबले जारी

झुंझुनू की योगिता ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

झुंझुनू, जिले के चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के छटे दिन महिला वर्ग की चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि शब्बीर खान उप पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चुरु के द्वारा किया गया उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेल से जीवन की तस्वीर बदल जाती है आज के युग में सरकारी नौकरी में भी खेल की अहम भूमिका हो गई है उन्होंने देशभर से आई ताई कमांडो खिलाड़ियों को कहां की संघर्ष जीवन है जितना करोगी उतना ऊंचाइयों को छू पाओगी खान ने सभी को जीत की अग्रिम बधाई दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि का जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल व रजिस्ट्रार डॉ.अजीत कासवान डा.अमन गुप्ता ने स्मृति चिन्ह व दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया

निदेशक डॉ.अरुण कुमार , ताई कमांडो कोच ताज मोहम्मद ,डॉ मनोज गोयल प्राचार्य फिजिकल एजुकेशन द्वारा सभी को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी गई चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबरेवाला ने ताइक्वांडो खिलाड़ीयो को बधाइयां दी है इस अवसर पर प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता डायरेक्टर एस्टेट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला डॉ.अमन गुप्ता डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ सतीश ढुल ताई कमांडो कोच ताज मोहम्मद , राम दर्शन फोगाट डॉ सुरेंद्र कुमार , डॉ महेश सिंह राजपूत ,कपिल जानू डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी, डॉ राहुल बुडानिया डा.संजू सांगवान ,डॉ नीतू सिंह ,डॉ नाजिया हुसैन, डॉ.अनंता शांडिल्य एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

इस प्रकार रहे विजेताओं के परिणाम

साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो महिला वर्ग के पहले दिन 62 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी, मदुरई की अनुशिया प्रियदर्शनी ने केरला यूनिवर्सिटी की जान्या केसी को 2-0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इस तरह इस भारवर्ग में केरला यूनिवर्सिटी की जान्या केसी ने सिल्वर मैडल जीता तथा इसी भारवर्ग में कोटा यूनिवर्सिटी की गीतिका और श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू की योगिता ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।

Related Articles

Back to top button