डाॅ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं द्वारा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में राष्ट्र को समर्पित जनसंघ के संस्थापक डाॅ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मांवडिया ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन का कण-कण व क्षण – क्षण राष्ट्रदेव को अर्पण कर दिया। वे जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष थे व उनका अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। उन्होंने देश की अखंडता व सम्प्रभुता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होने देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा दिया जिसे उनके बलिदान के 67 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार रूप प्रदान किया। मुखर्जी ने अपने जीवन काल में असंख्य कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की धारा से जोड़ने का काम किया। वे वास्तव में राष्ट्रवाद की जीती जागती पाठशाला थे जिसमें राष्ट्रवाद की शिक्षा ग्रहण कर असंख्य कार्यकर्ताओं ने देश की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति दे दी। वे हम सभी कार्यकर्ताओं के बीच सैदव प्रेरणा स्वरूप जिन्दा रहेंगे। इस मौके पर शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, जिला प्रवक्ता संजय मोरवाल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष बहादुर स्वामी, महेन्द्र सोनी, विकास पुरोहित, सुभाष सैनी मावंडिया, आदि कार्यकर्ताओं ने भी मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।