झुंझुनूताजा खबर

कोरोना महामारी में शिक्षक पति-पत्नी में से एक की ही ड्यूटी लगाने की करी माँग

15 मई से शिक्षकों को ड्यूटी पर उपस्थित होने हेतु दिये गये है आदेश

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] बड़ागांव कोरोना महामारी के चलते 15 मई से शिक्षकों को ड्यूटी पर उपस्थित होने हेतु आदेश दिये गये हैं। लॉक डाउन के कारण स्कूलों की छुट्टी होने के फलस्वरूप दूरदराज के जिलों से शिक्षक अपने घर आ गये थे। वर्तमान में यातायात के साधन भी उपलब्ध नहीं हैं, साथ ही ऐसे अनेक शिक्षक दम्पति हैं यदि उन्हें दूरस्थ जिलों में ड्यूटी पर उपस्थित होना है तो उनके छोटे बच्चों के लिये मुश्किल हो जायेगी जबकि छात्रावास भी बन्द हो चुके हैं। छोटे बच्चों को किसके सहारे छोड़ कर जायेंगे। पूर्व तहसीलदार व कांग्रेस नेता मंगल चन्द सैनी के सामने यह समस्या आई तो उन्होनें शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह डोटासरा को ईमेल कर माँग की है कि दम्पत्ति में से एक को ही ड्यूटी पर बुलाया जाये या निजी जिले में कोरोना ड्यूटी पर लगाया जावे। सैनी ने शीघ्र ऐसे आदेश जारी करने हेतु निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button