झुंझुनूताजा खबर

एफर्ट्स (अंबेडकर फंड फोर टेलेन्टेड स्टूडेंट्स) का गठन

143000 रु की आर्थिक सहायता एकत्रित की

आज मंगलवार को अंबेडकर भवन झुंझुनू में एफर्ट्स (अंबेडकर फंड फोर टैलेंटेड स्टूडेंट्स) के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पवन कुमार आलडिया, डॉ महेश सरोवा,सुनील कलिया,सुनील गोठवाल, डॉ महेश इंद्रा, सीताराम बास बुडाना, अजय काला, कमलेश सरोवा, सुमेर शास्त्री, मुकेश महरिया आदि सर्वसम्मति से कोर कमेटी के सदस्य नियुक्त किए गए। एफर्ट्स के गठन में समाज के बहुत से प्रबुद्ध जनों ने शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किए। कोर कमेटी के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे में विस्तृत चर्चा करके उद्देश्य निर्धारित किए गए। इसमें समाज के गरीब व असमर्थ बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग, ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक शिक्षा के स्तर को सुधारना, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना आदि लक्ष्य निर्धारित किए गए तथा इसके लिए समाज के विभिन्न प्रबुद्ध जनों द्वारा 143000 रु की आर्थिक सहायता नगद राशि के रूप में प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर लाल सिंह,डॉक्टर हरिराम आलडिया, डॉक्टर देवी प्रसाद वर्मा, डी जे महरिया,प्यारेलाल सुनिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कोर कमेटी के गठन के समय सुभाष,मनोज निर्मल, लेखराज,व्याख्याता सुमेर सिरोवा, संदीप,सुनील सिरोवा, आशीष,विजयपाल,राकेश सिरोवा, विनोद,मुकेश,विजय,लोकेश, रविंद्र, धीरज,कपिल,कृष्ण,राजेश लोदीपुरा, शेरसिंह,सुनील आलडिया,नरेंद्र,सुनील चोपड़ा,विकास, सुदेश,राकेश,अरविंद, सुरेंद्र,पंकज,मुकेश, विकास सिरोवा, शेर सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button