आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में
सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में जयपुर रेंज के आईजी एस. सेंगाथिर को ज्ञापन भेजकर सूरजगढ़ नकली भी प्रकरण में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और प्रकरण की जांच जिले से बाहर करवाने की मांग उठाई गई है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि सूरजगढ़ में नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद नकली घी के काले कारोबारियों पर मार्च के महीने में मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों व राजनेताओं की वजह से अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। नकली घी के काले कारोबारियों को राजनैतिक संरक्षण हासिल होने की वजह से प्रकरण की जांच प्रभावित हो रही है। इसलिए इस प्रकरण की जांच जिले से बाहर करवाना जरूरी हो गया है। नकली घी प्रकरण में शिथिलता बरती जा रही है और आरोपियों को बचाने की कवायद शुरू की जा रही है। मामले को पूरी तरह से दबाने की कोशिश की जा रही है। काले कारोबारियों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना इस बात का प्रमाण है कि भ्रष्टाचार के दम पर आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले काले कारोबारियों को संरक्षण देने वाले भी सबसे बड़े गुनहगार हैं। भ्रष्टाचार के दम पर सूरजगढ़ में कई वर्षों से नकली देसी घी का व्यापार बड़े पैमाने पर हो रहा है। सूरजगढ़, चिड़ावा व सिंघाना बड़े-बड़े व्यापारी नकली घी के व्यापार में सलंग्न हैं। अवैध नकली घी फैक्ट्री के मालिक आरोपी नरेश गुड़गुड़ी के मुताबिक चिड़ावा के कई व्यापारी नकली घी के काले कारोबार में सलंग्न हैं। झुंझुनू जिले के कई शहरों के अलावा हरियाणा राज्य तक नकली घी की सप्लाई हो रही है। क्षेत्रवासियों को देसी घी के नाम पर जहर खिलाया गया है। लोगों के स्वास्थ्य और मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है। सवामणी, धार्मिक कार्यक्रमों और शादी विवाह में हलवाईयों के माध्यम से भी नकली देसी घी का कारोबार बड़े स्तर पर किया गया है। नकली घी खाने से क्षेत्र के लोग भयानक बीमारियों से ग्रस्त हो गए हैं। नकली देसी घी की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारने के बाद पूछताछ में आरोपी नरेश गुड़गुड़ी ने कई व्यापारियों के नाम उजागर किये थे लेकिन नकली घी के काले कारोबार में लिप्त व्यापारियों को नकली घी को छुपाने का मौका मिल गया। जिसकी वजह से वह अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।
आरोपी के बहीखातों में बहुत से व्यापारियों के नाम भी मिले हैं। आरोपी ने भी स्वीकार किया कि हमारे यहां से बहुत से व्यापारियों को नकली देसी घी की सप्लाई होती थी। लेकिन उन काले कारोबारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अवैध नकली घी की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद जब क्षेत्र के लोगों को मालूम हुआ कि सूरजगढ़ मंडी के व्यापारियों द्वारा हमें देसी घी के रूप में जहर खिलाया जा रहा है। उसके बाद क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य और भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। लॉक डाउन और कोरोना वायरस की वजह से क्षेत्रवासी अपना आक्रोश व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं। अन्यथा काले कारोबारियों के खिलाफ अब तक बहुत बड़ा आंदोलन हो जाता। क्षेत्र के लोगों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात हुआ है। आदर्श समाज समिति इंडिया के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से इस प्रकरण की जांच जिले से बाहर करवाने की मांग की गई है। इस जघन्य अपराध में शामिल काले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के साथ आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की गई है। ऐसे काले कारोबारियों को राजनैतिक और भ्रष्ट अधिकारियों का संरक्षण हासिल होता है। इसलिए इस प्रकरण की जांच जिले से बाहर किसी अन्य सक्षम अधिकारी से करवाने की मांग उठाई गई है। जब तक मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले काले कारोबारियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक आदर्श समाज समिति इंडिया का आंदोलन जारी रहेगा। किसी भी काले कारोबारी को छोड़ा नहीं जायेगा।