झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

इंसान जैसा कर्म करेगा वैसा उसे फल मिलेगा : पंडित गोपाल

धमोरा गांव में भागवत कथा के दौरान

गुढ़ा गोड़जी (संदीप चौधरी) धमोरा गांव के चौक में भागवत कथा के दौरान पंडित गौपाल जी महाराज ने कहा इंसान जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल उसे मिलेगा श्रीमद् भागवत कथा सुनने से हमारा कर्म फल बदल कर सुख में हो जाता है महाराज जी ने कहा अच्छे कर्मों का फल अच्छा फल मिलता है बुरे कर्म का फल बुरा ही मिलता है इसलिए सदैव अच्छा कर्म करना चाहिए महाराज जी ने प्रकृति की महत्वता के बारे में समझाया साथ ही साथ सभी भक्तों को जीवन में वृक्षारोपण करने को प्रेरित किया जीवो जीवश्य जीवन अर्थात वृक्षों में भी जीव है इस सिद्धांत पर चलते हुए वृक्षों की देखरेख अपने बच्चों की तरह करना चाहिए उन्होंने बताया जीव कर्म फल तो भोगना ही है और उसके आगे के लिए भी कर्म करना है राजा परीक्षित को भी भागवत सुनने से मुक्ति प्राप्त हुई इस भागवत को सुनने के लिए देव लोक के देवता भी तरसते हैं इस मोके पर मौजूद सम्पत शेखावत, नाहर सिंह शेखावत, मंगल पारीक, माँगु चौहान दशरथ सिह सहित महिलाओं ने भी कथा सुनी और बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button