चुरूताजा खबर

परिवार कल्याण के तहत होंगे सास-बहू व पति सम्मेलन

जिले में एक अप्रेल से शुरू होगा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम

चूरू, जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार कल्याण के तहत एक अप्रेल से मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की शुरूआत होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष से जिले में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। परिवार कल्याण के साधनों के बारे में योग्य दंपतियों को जागरूक किया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जिले में आशा सहयोगिनी नव दम्पति नई पहल किट भेंट करके सजीव रिश्ता कायम करते हुये परिवार कल्याण के साधन व उपयोग के लिये जागरूक करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सास-बहू व पति सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित होने वाले सास बहू सम्मेलन में परिवार कल्याण के अंतराल साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। दो बच्चों वाले दंपत्तियों को प्रेरित किया जायेगा और परिवार कल्याण के बारे में सर्वमान्य राय बनाई जायेगी। दो बच्चों में अंतराल साधन के रूप में इंजेक्टबल अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर पहली बार लाभार्थी एवं आशा सहयोगिनी को मानदेय दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button