चुरूताजा खबर

कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया बोले, चूरू में कलक्टर-एसपी कर रहे अच्छा काम

डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बताए कोरोना महामारी में चूरू के हालात

चूरू,[पीयूष शर्मा] लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने आज मंगलवार को राज्य के डिप्टी सीएम सचिन पायलट से चूरू के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई चर्चा के दौरान मंडेलिया ने चूरू क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। चूरू में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं होने के बारे में बताते हुए मंडेलिया ने कोरोना रोकथाम के लिए कलक्टर संदेश नायक व एसपी तेजस्विनी गौतम की ओर से किए जा रहे इंतजामों-प्रयासों की सराहना की। उन्होंने डिप्टी सीएम को बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से जरूरतमंद परिवारों के लिए दी जा रही नकद, राशन सहित अन्य सहायताओं का वितरण प्रशासन के जरिए चूरू में भलीभांति हो रहा है। रफीक मंडेलिया ने स्वयं के स्तर पर जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी कोरोना रोकथाम के लिए चूरू प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना कर संकट के इस दौर में चूरू की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button