चुरूताजा खबर

अधिकारी संवेदनशील रहकर करें समस्याओं का निस्तारण – रियाज

राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने सर्किट हाउस में सुने लोगों के अभाव अभियोग

अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- जन समस्या निवारण को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गम्भीर, लापरवाही नहीं बरतें अधिकारी

चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में आमजन के अभाव अभियोग सुने और उनके समुचित निस्तारण के लिए अधिकारियों को हम निर्देशित किया। इस मौके पर रियाज ने लोगों के महिला अत्याचार, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, रसद और साफ-सफाई सहित समस्याएं सुनीं और उनके समुचित निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल और एडिशनल सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा से कहा कि वे जिला अस्पताल सहित जिले भर में चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं में समुचित सुधार करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल से मरीजों को अनावश्यक रैफर किए जाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगे तथा यहां संभव होने वाला उपचार समुचित ढंग से लोगों को उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी बहुत काम किए जाने की जरूरत है।

चूरू शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए रेहाना रियाज ने नगर परिषद कमिश्नर मघराज डूडी से कहा कि वे शहर में साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइटों की समस्या पर विशेष ध्यान दें। महिला आयोग अध्यक्ष ने जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र महला से कहा कि वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत वितरित होने वाले खाद्यान्न में पारदर्शिता सुनिश्चित करें और पात्र लोगों को राशन दिलवाए जाने की कार्यवाही करें। जिला मुख्यालय स्थित तुगलक कॉलोनी में पेयजल समस्या सामने आने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता कैलाश पूनिया से कहा कि वे कॉलोनी में पेयजल की स्थाई व्यवस्था होने तक पुख्ता तात्कालिक इंतजाम सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों का रवैया संवेदनशील होना चाहिए। हम किसी भी कारण से पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से किसी को वंचित नहीं कर सकते हैं। अत्यंत गंभीर मुद्दों को अधिकारी प्राथमिकता से लेकर उनका समाधान सुनिश्चित करें। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से आए प्रतिनिधिमंडल ने संविदा कार्मिकों का मानदेय बढ़ाए जाने और अन्य संविदा कार्मिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में शामिल करने का अनुरोध किया, जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने राज्य सरकार का ध्यान इस पर आकर्षित करने का आश्वासन दिया। शेरखान मलखान ने सहजूसर मस्जिद के पास बिजली की डीपी लगाने तथा ग्रामीण क्षेत्र में शाम के समय बिजली कटौती पर रोक लगाने का अनुरोध किया, जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने डिस्कॉम एएक्सईएन अनिल पूनिया को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। रियाज ने कहा कि समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए। रेहाना रियाज ने लोहिया कॉलेज होस्टल एवं राजकीय बालिका महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए और होस्टल मरम्मत का तकमीना बनाने के लिए सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी को कहा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जोड़ें ताकि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी हो तथा समुचित ढंग से योजनाएं समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सकें।

इस दौरान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, रियाजत खान, राधेश्याम चोटिया, रामनिवास सहारण, जमील चौहान, पार्षद नरेंद्र सैनी, महावीर नेहरा, महेश मिश्रा, सुबोध मासूम, रतनलाल जांगिड़, विकास मील, हेमंत सिहाग, हेमंत सैनी आदि ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं पर महिला आयोग अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित किया। जन सुनवाई के दौरान एडिशनल एसपी देवानंद, उपखंड अधिकारी निखिल पोद्दार, तहसीलदार धीरज झाझडिया, पार्षद नरेंद्र सैनी, मुबारक अली भाटी, अब्बास अली, वंदना प्रजापत, मनीराम पूनिया, डॉ एफ़ एच गौरी, महावीर सिंह झाझडिया, अरविंद भाम्भू, रतन लाल जांगिड़, राजेंद्र कल्ला, रफीक चौहान, डीवाईएसपी राजेश बुरडक, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, सीडीपीओ शकुंतला, महिला सुपरवाइजर कृष्णा, कमिश्नर मघराज डूडी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बीएल सोनी, डिस्कॉम एक्सईएन अनिल पूनिया, पीएचइडी एक्सईएन कैलाश पूनिया, सुखराम चोटिया, सतीश यादव, अलका, केसर देव गुरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button