झुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

वीडियो न्यूज़ – Now Singham IN Jhunjhunu : नवागत एसपी झुंझुनू जिले में करेंगे इस अंदाज से काम

नवागत एसपी मृदुल कच्छावा ने झुंझुनू जिले को लेकर बताई प्राथमिकताए

प्रोएक्टिव पुलिसिंग और टीम वर्क की भावना के साथ काम करेंगे युवा आईपीएस मृदुल कच्छावा

आपराधिक गैंग, रंगदारी के साथ सट्टेबाजी पर रहेगी नजर

झुंझुनू, राजस्थान पुलिस में सिंघम के नाम से मशहूर युवा आईपीएस मृदुल कच्छावा झुंझुनू में कार्यभार संभालने के उपरांत आज पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने जिले को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि आज सभी पुलिस अधिकारियों की रिव्यू मीटिंग ली गई है। क्षेत्र में किस तरह का अपराध ट्रेड है कौन-कौन सी गैंग है उन पर चर्चा की गई। नव आगंतुक जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रोएक्टिव पुलिसिंग और टीम वर्क की भावना के साथ काम करते हुए अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की बात कही। उनका कहना था कि हरियाणा और चूरू के राजगढ़ जैसे क्षेत्र झुंझुनू जिले की सीमाएं लगती हैं इसके लिए कौन-कौन सी आपराधिक गैंग संचालित हैं इनको चिन्हित करके इन पर लगाम लगाने की कार्रवाई की जाएगी। वही झुंझुनू में बड़े व्यवसायियों से रंगदारी और पैसे वसूली पर प्रभावी कार्रवाई करने की उन्होंने बात कही। जिला पुलिस अधीक्षक कच्छावा ने सीसीटीवी कि अपराधों में और रोकथाम में भूमिका पर बोलते हुए कहा कि सीसीटीवी 24 घंटे एक पुलिस मैन की तरह कार्य करता है जो कभी सोता नहीं है। सीसीटीवी के कारण अपराधों में रोकथाम तो होती है ही साथ ही उनका खुलासा करने में भी मदद मिलती है। वहीं नवलगढ़ और चिड़ावा क्षेत्र में सट्टेबाजी पर भी उन्होंने कहा कि निगरानी रखकर भविष्य में आपको प्रभावी कार्यवाही देखने को मिलेगी। वही जिले की बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी एसपी गंभीर दिखाई दिए। उनका कहना था कि छेड़खानी और अप्रिय घटना पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। वही चोरी की बड़ी घटनाओं पर बोलते उनका कहना था कि लगातार रिव्यू मीटिंग की जाकर थानों का निरीक्षण किया जाएगा और ऐसी घटनाओं पर रोकथाम और बरामदगी के लिए भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। वही झुंझुनू जिले के युवा एसपी ने युवाओं को लेकर कहना था कि युवा देश की बहुमूल्य पूंजी हैं लेकिन वर्तमान में कम समय में ज्यादा कुछ पाने की इच्छा के चलते वह गलत रास्तों की तरफ भटक रहे हैं उन्होंने युवाओं से मेहनत के बलबूते पर मुकाम हासिल करने की अपील की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लंबे समय से झुंझुनू जिले के पुलिस कप्तान जहां बदले जाते रहे हैं वहीं एक लंबे समय उपरांत जिले को युवा पुलिस कप्तान मिला है। इनके बारे में अब तक जिले जनता को जो कुछ समाचारों में पढ़ने और सुनने को मिला है इसको लेकर जनता उत्साहित तो है ही साथ ही लोगो की इनसे अपेक्षाए भी बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button