चुरूताजा खबर

रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन

गंदा पानी सड़क पर आने से आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

रतनगढ,[सुभाष प्रजापत] चूरू रोड स्थित चुंगी नाका के पास प्रमाणाताल का गंदा पानी सड़क पर आने से आक्रोशित लोगों ने आज रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशासन को बार बार अवगत करवाने के बाद भी समाधान नही होने पर आखिर परेशान होकर वार्ड की महिलाएं, पुरूष व ऑटो चालक संघ के सदस्यों ने आज प्रदर्शन शुरू कर दिया।  रास्ता अवरुद्ध होने के कारण सड़क के दोनों साइड वाहनों की कतारें लग गई। लोगों के प्रदर्शन व रास्ता जाम करने की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस, नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों से समझाइस की। लेकिन प्रदर्शनकारी नगर पालिका के ईओ ,पालिकाध्यक्ष व एसडीएम को मौके पर बुलाकर समस्या का स्थायी समाधान करने की बात पर अड़े रहे। करीब तीन घण्टे तक चले प्रदर्शन के बाद आखिर प्रदर्शन कर रहे लोग टैंकर द्वारा गन्दा पानी हटाकर एक बार के लिए समाधान के पर राजी हो गए। पालिका द्वारा त्वरित सड़क पर एकत्रित गंदे पानी को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। पालिका के अध्यक्ष इंद्रकुमार के अनुसार रोजाना की इस समस्या का शीघ्र ही स्थायी समाधान कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि रतनगढ़ से चूरू सहित ग्रामीण क्षेत्रों का यह मुख्य रास्ता है तथा इसी रास्ते पर गर्ल्स कॉलेज भी है। पानी के बचाव को करती हुई छात्राएं रोजाना गर्ल्स कॉलेज जाती है जिससे कई बार वह स्कूटी सहित गंदे पानी में भी गिर जाती है। आए दिन हो रही छोटी – बड़ी घटनाओं को लेकर आज लोगों का सब्र टूट गया और उन्होंने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button