झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ विधायक ने संकल्प रैली के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन

नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 10 सालों से जीत कर जयपुर जाने वाले नेता राजकुमार शर्मा ने आज युवा संकल्प महारैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही अपने उन प्रतिद्वंद्वियों का मुंह बंद करने का काम किया जो कांग्रेस से अपनी उम्मीदवारी जता रहे थे। दरअसल 2008 और 2013 के चुनावों में राजकुमार शर्मा नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए हैं 2008 मे बसपा से जीत कर आने के बाद कांग्रेस ज्वाइन की जिसके फल स्वरूप अशोक गहलोत ने उन्हें चिकित्सा मंत्री का अहम पद दिया था। लेकिन 2013 में कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव जीतकर उन्होंने कांग्रेस को यह बता दिया था कि कांग्रेस ने उन्हें ना चुनकर गलती की है बाद में राजकुमार शर्मा ने अशोक गहलोत के आव्हान पर पार्टी को ज्वाइन किया था। इन चुनावों की बात करे तो चुनाव के मद्देनजर कई नेताओं ने नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए अपनी दावेदारी पेश की है उसी का जवाब देने के लिए राजकुमार शर्मा ने महा संकल्प रैली के माध्यम से हजारों की संख्या में भीड़ जुटाकर आलाकमान और उन पैराशूट नेताओं को जवाब दिया है। साथ ही पार्टी को संदेश भी दिया कि अगर इस बार भी उनकी अनदेखी की गई तो पार्टी के लिए यह अच्छी बात नहीं होगी। साथ ही राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि राहुल गांधी जो भी निर्णय लेंगे उनके हक़ में होगा क्योंकि 10 सालों से मै निरंतर कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button