चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर जिले में 25 कोरोना पाॅजीटिव

12 क्लाॅज कान्टेक्ट में आने से हुए संक्रमित

जिले में अब तक 537 कोरोना पाॅजीटिव, 449 हुए स्वस्थ

सीकर, जिले में सोमवार को 25 नए कोरोना पाॅजीटिव पाए गए है। इनमें 7 महिलाएं और एक बच्चे सहित 18 पुरूष हैं। फतेहपुर और श्रीमाधोपुर क्षेत्र में तीन-तीन, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में दो, नीमकाथाना क्षेत्र में 12 और खण्डेला ब्लाॅक में पांच व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। 12 जने क्लाॅज कान्टेक्ट में आने संक्रमित हुए हैं। जिले में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या बढकर 537 हो गई है। इनमें से 449 स्वस्थ हो चुके है। वहीं 82 उपचाराधीन है। अभी तक 415 माइग्रेट पाॅजीटिव आए, जो दूसरे राज्य व जिलों से आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अजय चौधरी ने बताया कि लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड 12 में मुंबई से आया 61 वर्षीय व्यक्ति और उसका 26 वर्षीय बेटा कोरोना पाॅजीटिव पाए गए है। फतेहपुर क्षेत्रा के गांव लावण्डा में गाजियाबाद से आया 30 वर्षीय युवक और फतेहपुर कस्बे के वार्ड 30 में मुंबई से आया 65 वर्षीय व्यक्ति और 62 वर्षीय उसकी पत्नी पाॅजीटिव पाई गई हैं। श्रीमाधोपुर क्षेत्रा के नया कुंआ ढाणी हांसपुर में सिकन्दराबाद से आई 30 वर्षीय महिला और श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड 18 में कजाकिस्तान से आया 21 वर्षीय युवक तथा वार्ड 12 के सिमरला कोटरी में अलवर से आया 43 वर्षीय युवक पाॅजीटिव पाया गया है।
-नीमकाथाना क्षेत्र में 12 कोरोना पाॅजीटिव
नीमकाथाना क्षेत्र के गांव ढाणी जोशीवाली रूपावास मावण्डा में कांडला उत्तरप्रदेश से आया 23 वर्षीय युवक पाॅजीटिव पाया गया है। वहीं गुहाला गांव में कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने से 8 जने पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें 90 वर्षीय व्यक्ति, 50 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय युवक और 30 वर्षीय उसकी पत्नी तथा 11 वर्षीय बेटा, 29 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय उसकी पत्नी और चार वर्षीय बेटा कोरोना पाॅजीटिव पाए गए है। डेहरा जोहडी में 57 वर्षीय व्यक्ति और 51 वर्षीय उसकी पत्नी तथा 30 वर्षीय उसका बेटा पाॅजीटिव पाया गया है। ये भी कोरोना पाॅजीटिव के क्लाॅज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं।

  • खण्डेला क्षेत्रा में पति पत्नी सहित 5 पाॅजीटिव
    खण्डेला क्षेत्र गांव अगलोई में कजाकिस्तान से आई 26 वर्षीय युवती तथा शोला गांव में हरियाणा से आया 24 युवक और 22 वर्षीय उसकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आई है। वहीं गोविन्दपुरा में छतीसगढ से आया 27 वर्षीय युवक और क्लाॅज कान्टेक्ट में आने से 37 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। इन सभी को सांवली के श्री कल्याण अस्पताल में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पाॅजीटिव पाए गए व्यक्ति की टेªवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button