चुरूताजा खबर

बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत

घरों में सादगी पूर्वक मनाई जयंती

चूरू,[पीयूष शर्मा] जिलेभर में विभिन्न सामाजिक संगठनों व अधिकारियों-कर्मचारियों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती मनाई। इसी क्रम में कलक्ट्रेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित सादगीपूर्ण कार्यक्रम में संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर को कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वनी गौतम, सभापति पायल सैनी सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कलक्टर नायक ने कहा कि हम सबको बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। सभापति पायल सैनी ने कहा कि इस देश व संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। एसपी तेजस्वनी ने कहा कि बाबा साहब का दिखाया मार्ग पग-पग पर हमारा मार्गदर्शन करता है। समाज कल्याण अशफाक खान, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, नगर परिषद आयुक्त द्वारकाप्रसाद, जनसंपर्ककर्मी रामचंद्र मेघवाल, किशन उपाध्याय आदि मौजूद थे। इसी प्रकार शहर के आदर्श छात्रावास में बाबा साहेब की जयंती भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता के मुख्य आथित्य में मनाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुप्ता व छात्रावास अध्यक्ष मोहनलाल आर्य ने डा. अम्बेडकर मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा ने कहा कि भाजपा राजनीतिक दल के साथ-साथ सामाजिक व राष्ट्रहित का काम करने वाली पार्टी है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी व रवि दाधीच ने बाबा साहेब कि मूर्ति पर पुष्प अर्पित भी किए। इसी प्रकार वार्ड 46 में लुगरिया परिवार की ओर से आयोजित जयंती कार्यक्रम में उपस्थितजन ने बाबा साहेब के बनाए संविधान के तहत कानून का पालन करने व लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करने का संकल्प लिया। भाजपा जिला महामंत्री सीताराम लुगरिया व पूर्व पार्षद कलावती लुगरिया गोविंद लुगरिया व पवन लुगरिया ने बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसी प्रकार लॉक डाउन का पालन करते हुए एडीईओ सांवरमल गहनोलिया व शिक्षाविद् किशनलाल गहनोलिया नले अपने घर पर ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाबा साहेब की जयंती मनाई। मनोज कुमार गहनोलिया, दीपककुमार गहनोलिया, प्रियंका गहनोलिया व मनीषा गहनोलिया ने डा. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

Related Articles

Back to top button