झुंझुनूताजा खबर

गाय भारतीय संस्कृतिक विरासत का बहुत बड़ा अध्याय – भाम्बू

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू ने आज बतौर मुख्य अतिथि आबूसर में श्री कृष्ण गौशाला में निर्मित श्रमिक आवास के लोकार्पण समारोह में भाग लिया । दादू द्वारा धाम बगड़ के महामंडलेश्वर डॉ अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम के मंच की अध्यक्षता ताराचंद गुप्ता ने की । बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम के मंच पर सुभाष क्यामसरिया , निरंजन जानू ,प्यारेलाल थाकन , कृष्ण कुमार गावड़िया , पूर्व सरपंच लक्ष्मीचंद कुलहरी , गौशाला के अध्यक्ष हरिनारायण खालिया , देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा , प्रमोद बुडानिया उपस्थित थे । श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया । अध्यक्ष हरि नारायण खालिया ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों और गौ सेवकों के साथ कर्मचारियों का अभिनंदन भी किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अर्जुनदास महाराज ने गौसेवा की महिमा बताते हुए मनुष्य जीवन की सार्थकता के लिए सत्कर्मों के साथ सदाचारी जीवन जीने आवश्यकता बताई । इस अवसर पर बोलते हुए राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृतिक विरासत का बहुत बड़ा अध्याय है । वेद पुराणों में गोवंश की महिमा की बड़ी आध्यात्मिक ऊंचाई है , इससे प्राप्त पंचगव्य से तमाम तरह की बीमारियों का नाश होता है । कृष्ण कुमार गावड़िया ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर गोवर्धन कुलहरी , केसरदेव कुलहरि , दयानंद झाझड़िया , अजय कुमावत , बनवारी लाल कुमावत , शिवचंद कुमावत , ख्यालीराम थाकन , रामेश्वर , जगदीश हवलदार , रतन लाल कुमावत , पवन शर्मा , जगदीश सीतसर , रुघलाल , सुभाष चंद्र , प्रताप सिंह , परमजीत कुलहरि , रामचंद्र कुलहरी , कैलाश शर्मा , कैप्टन राकेश ,डॉ अरविंद भालोठिया सहित आबूसर पंचायत के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button