झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक

मंत्री गोविंद राम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

झुंझुनू,, राष्ट्रीय साहित्यिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में एक सितंबर को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर रानी बाग होटल में शिक्षाविद् मोतीलाल डिग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने वाली प्रतिभाओं के नाम चयनित करने के लिए कमेटी का गठन किया गया। जगदेव सिंह खराड़िया, मोतीलाल डिग्रवाल, शीशराम बड़सीवाल, ओमप्रकाश सेवदा, राधेश्याम चिरानिया, विजय कुमार मील, इन्द्रसिंह शिल्ला भोबिया को कमेटी में शामिल किया गया। सभी की सहमति से झुन्झुनूं जिले की ग्राम पंचायतों में अच्छा कार्य करने वाले सरपंचों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। इस क्रम में ग्राम पंचायत लोटिया के सरपंच महावीर प्रसाद सिंघल व ग्राम पंचायत काजड़ा की सरपंच मंजू तंवर का नाम प्रस्तावित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वर्ण पदक विजेता सुदेश खरड़िया व संदीप कुमार को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया। चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सरकारी हॉस्पिटल सूरजगढ़ में सेवारत डॉ. पंकज वर्मा को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया। पर्यावरण प्रेमी छोटेलाल गजराज को भी सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय चयन समिति की सदस्य आदर्श समाज समिति इंडिया प्रयागराज जनपद की अध्यक्ष रेनू मिश्रा ‘दीपशिखा’ व फरीदाबाद मंडल की अध्यक्ष कमल धमीजा द्वारा गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2022 के लिए डॉ. सलाउद्दीन चौपदार फाउंडेशन झुंझुनूं, उत्तर प्रदेश प्रयागराज से साहित्यकार कविता उपाध्याय, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तराखंड देहरादून से डॉ. राकेश कपूर, राजकोट गुजरात से अल्पा मेहता व उरई जिला-जालौन उत्तर प्रदेश से डॉ. माया सिंह ‘माया’ का नाम चयनित किया गया है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी व सामाजिक कार्यकर्ता जगदेव सिंह खरड़िया ने बताया कि आदर्श समाज के प्रणेता समाजसेवी श्री बजरंग लाल गाँधी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 1 सितंबर को होटल रानी बाग सूरजगढ़ में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक श्री श्रवण कुमार करेंगे। विशिष्ट अतिथि पिलानी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता पूर्व प्रधान रणधीर सिंह बुडानिया होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में शिक्षाविद् रामस्वरूप आसलवासिया, फूलचंद सुनियां, राधेश्याम बाकोलिया, बृजमोहन सौंकरिया, राम सिंह चेतीवाल, गुलझारीलाल चावला, ओमप्रकाश सेवदा, राधेश्याम चिरानिया, इंद्र सिंह शिल्ला, युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मील, मोतीलाल डिग्रवाल, जगदेव सिंह खरड़िया, धर्मपाल गांधी, सज्जन कटारिया, उम्मेद सिंह, सतीश कुमार, शीशराम बड़सीवाल, अमित कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button