ताजा खबर

शहीद दीपचंद वर्मा के परिवार को 1 लाख 81 हजार की सहयोग राशि दी

वीर शहीद सहायता समूह ने

खण्डेला(अरविन्द कुमार) शहीद दीपचंद वर्मा के पैतृक गांव बावड़ी में आज वीर शहीद सहायता समूह के सदस्यों ने शहीद वर्मा की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। रेडक्रॉस सोसायटी के ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा ने बताया कि शहीद दीपचंद वर्मा के घर आज श्रद्धांजलि सभा रखी गयी। वीर शहीद सहायता समूह, अरनियां किंग, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, सीकर परिवार दिल्ली, गीतांजलि अस्पताल अजीतगढ़, जेडी अस्पताल रींगस के सौजन्य से शहीद दीपचंद वर्मा के परिजनों को एक लाख 81 हजार रुपये का चेक दिया। वीर शहीद सहायता समूह के सदस्य ने बताया कि शहीद दीपचंद वर्मा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है, हमारा फर्ज बनता है कि हम दुख में शहीद परिवार के साथ खड़े रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान जेडी हॉस्पिटल के डॉक्टर आर.एस.जाखड़ ने 11 हजार रुपये का सहयोग दिया तथा आजीवन शहीद परिवार को मुफ्त मेडिकल सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। डॉक्टर मंगल यादव ने 41 सौ रुपये का नकद सहयोग प्रदान किया। तथा शहीद दीपचंद वर्मा की याद में वीर शहीद सहायता समूह के सदस्यों ने रामदेव मंदिर परिसर में एक पौधा लगाया। इस मौके पर समाजसेवी सुभाष मील, दिल्ली पुलिस के ओमप्रकाश निठारवाल, रेडक्रॉस सोसायटी के डॉक्टर मंगल यादव, डॉ.आर.एस जाखड़, भगवान सहाय यादव, सूरजमल, शंकर सिंह फौजी, मनोज शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया,राजेन्द्र बाजिया सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button