ताजा खबरसीकर

स्वास्थ्य केन्द्र भादवाड़ी में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स सीकर कमल रूहेला के द्वारा

श्रीमाधोपुर, [अमरचंद शर्मा ] राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादवाड़ी में डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स सीकर कमल रूहेला के द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में विभिन्न प्रकार की प्रजाति के करीब 251 पेड़ लगाकर सार संभाल की जिम्मेदारी लेकर लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा की। डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स सीकर रूहेला ने बताया कि पेड़ पौधे हमारी प्रकृति का एक हिस्सा है जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। जिसमें मेरी व मेरे परिवार की गहन अनुभूतिया व रूची है। यह मेरे जीवन में लगातार 8 वें वर्ष का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लगाए गए पेड़ों की सर्वाइवल रेट लगभग 90 प्रतिशत से ऊपर है। उन्होंने बताया कि इन 8 वर्षों में लगभग 1500 पेड़ उनके द्वारा अनेक सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। इस मौके पर रूहेला की पत्नी सुशीला रूहेला अध्यापिका, डा. वेद प्रकाश चिकित्सा प्रभारी अधिकारी, रंगलाल स्वामी भाजपा मंडल अध्यक्ष कांवट, मोहनलाल रूहेला पूर्व पंच, मोडूराम अग्रवाल, रामेश्वर लाल बाजिया मेल नर्स, सुभाष सैनी फार्मासिष्ट, भामाशाह जगदीश प्रसाद वर्मा अस्पताल भूमि दानदाता, गोपाल थेबड़, रामनिवास, कजोड़ वर्मा, गोपाल मीणा, रिछपाल थेबड़, महावीर प्रसाद स्वामी, महेन्द्र कुमार थेबड़, हंसराज चौधरी, मूलचन्द यादव, निर्मला देवी एएनएम सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button