चुरूताजा खबर

सामाजिक समानता का जो स्वप्न महात्मा ज्योतिबा फुले ने देखा था वो आज हो रहा है साकार – टांक

महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वी जयन्ती पर सैनी समाज की विचार गोष्ठी आयोजित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] समाज के हर तबके को समान अधिकार मिले तथा शोषितों का उद्धार हो यह विचार सैनी समाज संरक्षक ओमप्रकाश टाक ने गुरुवार को स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में सैनी समाज द्वारा समाज के अग्रदूत व महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वी जयन्ती पर आयोजित विचार गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सामाजिक समानता का जो स्वप्न महात्मा ज्योतिबा फुले ने देखा था वो आज साकार होता लग रहा है। हर तबके को शिक्षा, रोजगार, रहन सहन, अपने विचारों को सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने की आजादी मिली है। समाज में समानता का भाव बढा है। आयोजित गोष्ठी को सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर खडोलिया, मनोज टाक, ओमप्रकाश गौड़, आदि ने सम्बोधित करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा समाज सुधार की दिशा में शिक्षा के प्रचार प्रसार पर बल दिया। वक्ताओं ने समाज में फैली कुरुतियों को त्यागकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सैनी समाज अध्यक्ष महेश सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया। विचार गोष्ठी के बाद उपस्थित समाजबंधुओं ने ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के महामंत्री मोहनलाल राकसिया, गीरधारी लाल राकसिया, जगदीश प्रसाद गौड़, सैनी समाज महामंत्री तिलोक कम्मा, भवन समिति के सत्यनारायण गौड़, मुरारीलाल गौड़, टेकचंद गौड़, बजरंग लाल गौड़ आदि सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील कम्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button