चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

प्लाज्मा डोनेशन के लिए सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बीसीएमओ को बनाये मोटिवेटर

अपने अपने क्षेत्र में तैयार कर रहे हैं डॉनर

झुंझुनूं, कोविड 19 संक्रमण झेल रहे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेशन के लिए कलेक्टर यूडी खान ने अपील की है। इस क्रम में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सभी बीसीएमओ को जो लोग कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मोटिवेटर बनाया है डॉ छोटेलाल ने बताया कि जिले के सभी आठों बीसीएमओ अपने अपने क्षेत्र में पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगो से संपर्क कर उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि कोविड संक्रमण से गम्भीर हालत में बीमार लोगो को जान बचाई जा सके। डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं शहरी क्षेत्र में पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर एवं शेष क्षेत्र में सभी बीसीएमओ मोटिवेटर बनकर प्लाज्मा डोनर तैयार कर रहे हैं। सीएमएचओ ने रविवार को चिड़ावा का दौरा किया जहां पर तीन दिन का कर्फ्यू लगा हुआ है। सीएमएचओ ने बीसीएमओ डॉ संतलाल को प्लाज्मा डोनर तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी सुपर स्प्रैडर के कोरोना टेस्ट के सैम्पल लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि कलेक्टर यूडी खान ने अपनने अनुरोध में कहा है कि चिड़ावा के सभी दुकानदार, दवा विक्रेता, फल व सब्जी विक्रेता, दुग्द वाले, गैस एजेंसी वाले, पेट्रोल पंप वाले, ठेले वालो से अनुरोध है कि अपने सेम्पल करवाने के बाद ही दुकान खोले काम पर लोटे।

Related Articles

Back to top button