झुंझुनूताजा खबर

अब सरकार लेगी आपके घर का कबाड़

झुंझुनूं मं शुरू हुआ ई-वेस्ट ड्राईव

जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने दिखाई हरी झंडी

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा घरों और कार्यालयों में पड़े पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों के सुरक्षित निपटारे के लिए ई-वेस्ट ड्राईव की शुरूआत की गई है। इसके तहत शुक्रवार को पिकअप गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने रवाना किया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि पिकअप द्वारा जिले में विभिन्न कार्यालयों और घरों से कबाड़ बन चुके इलेक्ट्रॉनिक सामानों का संग्रहण कर उनका सुरक्षित निपटारा किया जाएगा। गौरतलब है कि ई-वेस्ट का असुरक्षित निपटारे के चलते प्रदूषण बढ़ रहा है। ऎसे में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यह नवाचार किया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कु़ड़ी और उपवन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने लोगों से यह अपील की है कि वे अधिक से अधिक ई-कचरा इस ड्राईव को दें, ताकि कचरे का सुरक्षित निपटारा कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक योगेश कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान और जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button