बैठक में अनुपस्थित होने पर खेतड़ी ईओं को 17 सीसी एवं पिलानी ईओं को नोटिस देने के दिए निर्देश
झुंझुनू, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों की पालना में गठित एनजीटी टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर यू.डी. खान की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। कलक्टर खान ने कहा कि नगर परिषद एवं सभी नगर पालिका क्षेत्रों में डॉर-टू-डॉर कचरा संग्रहण किया जाएं, इसकी संबंधित अधिकारी निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, सभी ईओं अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर वे चाय की थड़ी एवं दुकानों एवं अन्य दुकानदारों को कचरा पात्र रखने एवं उसका उपयोग करने के लिए पाबंद करें, लापरवाही करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में कलक्टर खान ने कहा कि प्रत्येक इओं अपने क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट एवं डम्पिंग यार्ड के लिए जगह एवं जमीन चिन्हि्त कर पूरा प्रपोजल तैयार कर भिजवाएं ताकि उनकी जमीन आवंटन करने के लिए कार्यवाही कि जाएं। बैठक में अनुपस्थित मिले खेतड़ी ईओं को 17 सीसी की चार्जशीट देने के तथा पिलानी ईओं को कचरा ड़ालने के लिए जमीन का एजेंडा तैयार नहीं करने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। खान ने कहा कि मॉल, स्कूल, कॉचिंग सेंटरों में हादसों को रोकने के लिए लगाएं जाने वाले फायर सिस्टम का रजिस्ट्रेशन करने तथा फायर सीस्टम लगाने के लिए पाबंद करें, इन स्थानों के साथ-साथ नियमित नालियों की साफ-सफाई आवश्यकतानुसार कचरा पात्र रखवाने के निर्देश दिए। कलक्टर खान ने बगड़, उदयपुरवाटी, बिसाऊ को एसटीपी के लिए जमीन का चिन्हि्करण कर प्रपोजल तैयार कर भिजवाने एवं पार्क ड़वलप करने के लिए नोट तैयार कर गत दो दिनों में भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ईओं को कहा कि वे मंदिर, शमसान भूमि, मदरसों, मस्जिदों, कब्रिस्तान, ईदगाह के बड़े मैदानों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करवाएं, इनका देखभाल करने वाले लोगों से बातचीत कर वृक्षारोपण करें, इसके साथ ही सभी सर्किलों पर पेड़-पौधें लगाने एवं हर नगरपालिका क्षेत्र में पार्क ड़वलप किए जाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन वहां आकर घूम सकें। सभी ईओं प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने सीईओं को निर्देश दिए कि वे वाटर बॉडिज के लिए सभी ईओं के तहत पानी में रूकावट आ रही हैं, उन्हें दूर करें ताकि पानी का फ्लों बना रहे। नगर परिषद् व नगरपालिकाओं द्वारा किए जाने वाले डॉर टू डॉर कचरा संग्रहण में गीला व सुखा कचरा अलग-अलग संग्रहित करने को प्रभावी बनाने के लिये संबंधित अधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, डीएफओं राजेन्द्र हुड्डा, एनजीटी सदस्य डॉ. डीएन तुलस्यान, नगर परिषद आयुक्त रोहित मील संबंधित नगर पालिकाओं के ईओं सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।