झुंझुनूताजा खबर

स्वतंत्रता सेनानी भैरव लाल काला बादल की जयंती मनाई

चँवरा ग्राम मे

गुढा गौड़जी [ संदीप चौधरी ] चँवरा ग्राम मे स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मंत्री समाज सेवी एवं कवि गीतकार भैरव लाल काला बादल की 101 वी जयंती बानडया नला स्थित मीणा एजेन्सी परिसर मे बुधवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर बादल की प्रतिमा पर श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में आदिवासी श्री मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि भेरूलाल काला बादल देश व समाज के लिए समर्पित थे। उन्होंने देश को आजादी दिलाने और गांव गरीब दलित आदिवासियों किसानों और मजदूरों को उनके हक और न्याय दिलाने में अपना जीवन कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के सहयोगी रहने वाले काला बादल स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी मशहूर कवि एवं गीतकार थे। किशोरपुरा ने कहा राजस्थान सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने उनके जनकल्याण के कार्यों को आज भी याद किया जाता है। किशोरपुरा ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रसिद्घ गांव नयाबास की धरा से उनको काफी लगाव था वह इस गांव को अपनी कर्मभूमि मानते थे। उन्होंने उस समय में नयाबास के लोगों को शिक्षा की ओर मोड़ने के लिए यहां पर न सिर्फ शिक्षा – दीक्षा दी बल्कि यहां पर स्कूल भी खुलवा दिया। उन्होंने सम्पूर्ण उदयपुरवाटी के गांव गांव में शिक्षा की अलख जगाई वे नरहड़ के प्रसिद्ध समाज सेवी गणपतराम बगराणिया, हरसहाय जैफ नयाबास सुरजन जेफ के परम साथी थे। इस मौके पर पप्पू मेघवाल, कृष्ण सैन, हवाई सिंह मेघवाल, बंटी सेन, कैलाश मीणा, सुरेंद्र मीणा, सुधीर मीणा, राजवीर, बलवान खरबास, नरेश खटाणा अजय सेन, नारायण सेन, राजेश खटाणा, राजेश शर्मा, भरत सेन, तरुण सहित काफी लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button