चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

नि:शुल्क परामर्श व जांच शिविर आयोजित

धर्मदास भवन में

झुंझुनूं, झुंझुनूं नागरिक मंच की ओर से धर्मदास भवन में आयोजित नि:शुल्क परामर्श व जांच शिविर में हृदय संबंधी जांच कर 137 लोगों को लाभान्वित किया गया। मंच संयोजक उमा शंकर महमिया ने बताया कि शिविर में जयपुर के फोर्टिस एस्काट्र्स अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार सिंघल ने रोगियों की जांच कर उन्हें साल में एक बार अनिवार्य रूप से अपनी जांच कराने की सलाह दी। सिंघल ने कहा कि दुनिया में विभिन्न रोगों से होने वाली मौतों में 25 प्रतिशत केवल हृदय संबंधी रोगों से होती है। आज की भागदौड़ और अनियमित जीवन शैली से भरी जिंदगी में चालीस से भी कम उम्र में लोगों को हृदय रोग हो रहे हैं। इनसे बचने के लिए अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा। रोजाना आधे से एक घंटे तक पैदल चलना चाहिए। बच्चों को मोबाइल से दूर करते हुए उन्हें आउटडोर खेलों की ओर प्रेरित करना चाहिए। शिविर में आठ साल एक ऐसी बच्ची भी आई जिसका हृदय दाएं था। डॉ, सिंघल ने बताया कि कई हजार में से एक व्यक्ति में हृदय बाएं की बजाय दाएं होता है। सिंघल ने उसकी जांच कर उसे आवश्यक सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में सीनियर सिटीजन के अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना चाहिए। समय-समय पर चिकित्सक की सलाह लेते रहना चाहिए। अस्पताल के सहायक प्रबंधक विजय कुमार सैन ने बताया कि शिविर में सभी रोगियों की ईसीजी, शुगर, ब्लड शुगर आदि की निशुल्क जांच की गई।

Related Articles

Back to top button