ताजा खबरसीकर

हाउसिंह बोर्ड के लोगों ने समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आवासों की नीलामी स्थगित करवाई

सीकर, न्यू हाउसिंग बोर्ड शिवसिंहपुरा के लागों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने तक हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में आवास की हो रही नीलामी को स्थगित करवा दिया। न्यू हाउसिंग बोर्ड समग्र विकास समिति के अध्यक्ष बी एल मील ने बताया कि पिछले तीन-चार वर्ष से न्यू हाउसिंग बोर्ड के निवासी संगठित होकर सडक़ निर्माण, फ्लैटों के सामने नाली निर्माण ,नाली रिपेयर, नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट सार संभाल एवं पार्कों की व्यवस्था सहित अनेक समस्याएं को लेकर संघर्षरत थे । लोगों ने अनेक स्तर पर बार-बार समस्याओं से अवगत भी करवाया था । लेकिन हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने विशेष ध्यान नहीं दिया। करीब दो माह पूर्व भी परियोजना अभियंता का घेराव कर समस्याओं से अवगत करवाया था। लेकिन अभी तक समाधान नहीं होने पर शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में कुछ मकानों की नीलामी होनी थी जिसमें सभी कॉलोनी वासी एकत्रित होकर नीलामी प्रक्रिया को स्थगित करवा दिया और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को चेताया है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा नीलामी नहीं होने दी जावेगी। जिसके बाद हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी हरकत में आ गए हैं और अति शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। नीलामी में अतिरिक्त मुख्य अभियंता, हाउसिंग बोर्ड जयपुर प्रतिनिधि के रूप में परियोजना अभियंता अशोक अग्रवाल, जिला कलेक्टर प्रतिनिधि कोषाधिकारी महेश शर्मा,उप आवासन आयुक्त -2 जयपुर प्रतिनिधि सहायक लेखा अधिकारी अरूण साह, आवासीय अभियंता खंड झुंझुनू प्रतिनिधि परियोजना अभियंता कासिम अली आए थे। कॉलोनी वासियों के रोष को देखते हुए हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों ने नीलामी को स्थगित कर दिया । इस अवसर पर अध्यक्ष ताराचंद देवठिया, बीएल मील कोषाध्यक्ष ताराचंद यादव, रेखा राम डूडी ,जगमाल गोदारा, ओमपाल सिंह, मनीष गिल, सतेंद्र भास्कर, भोपाल सिंह राठौड़, आसाराम कटेवा, प्रेम सैनी , डूंगाराम मील, सुभाष मील, गोपी राम जाट ,नेमीचंद कस्वा, गुलजारी लाल शर्मा, विद्या ख्यालिया, मनीषा भामू, सुंदर देवी मील, हीरा देवी डूडी, सुशीला मील, सहित अनेक अनेक लोगों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button