एनएचएम संविदा कर्मियों ने
झुंझुनूं, जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 10 साल से अधिक समय से कार्यरत संविदा कर्मियों ने नियमित करने व चार साल से बकाया लॉयल्टी बोनस देने की मांग को लेकर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर के मार्फ़त सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हजारों संविदा कर्मी 10 साल से अधिक समय से अल्प मानदेय पर कार्यरत है। संविदा पर होने के कारण उनका आर्थिक मानसिक रूप शोषण किया जा रहा है। उन्हें कोई सामाजिक और मेडिकल सुरक्षा की व्यवस्था प्रदान नही की जा रही हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि कोविड संक्रमण रोकथाम में सभी संविदा कर्मचारियों ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर सराहनीय कार्य किया है। चाहे बात घर घर जाकर सर्वे करने की हो या रिपोटिंग की सभी कार्य बखूबी तरीके से किये हैं। ज्ञापन में नियमित करने के साथ ही चार साल से केंद्र सरकार से स्वीकृत लॉयल्टी बोनस जो निदेशालय के अधिकारियों की मनमर्ज़ी और हठधर्मिता से अटका पड़ा है उसे दिलाने की मांग की गई हैं। ज्ञापन देने वालो में डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, अरबन डीपीएम सियाराम पूनिया, डीएएम विनय खंडेलवाल, डीएसी संजीव महला, बीपीएम राजपाल खींची, लेखाकार विकास शर्मा, निखिल शर्मा, पीएचएस प्रमोद बजाड़ एवं अमित जानू सहित अनेक संविदा कर्मी शामिल थे।