चुरूताजा खबरराजनीति

शहर में बढती चोरियों को लेकर जन- आक्रोश

गढ परिसर में भाजपा का फूटा उबाल

रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों की वारदातों को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदोरिया के नेतृत्व में बुधवार को मोर्चा खोल दिया । पोद्दार गेस्ट हाउस से मंडल कार्यकर्ताओं ने पैदल रैली निकालकर जुलूस के रूप में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी करते हुए गढ परिसर तक पहुंचे और विरोध प्रदर्शन के साथ जिला पुलिस अधीक्षक के नाम मार्फत उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में नायब तहसीलदार बजरंगलाल मीणा को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए चोरियों का खुलासा करने की मांग की । भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदोरिया ने पुलिस प्रशासन को आङे हाथों लेते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनायें गहलोत सरकार के सुशासन व प्रशासन की जवाबदेहीता पर सवालिया निशान खङे कर रही है, जिले का पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद में सो रहा है, चोर चोरी करके आम आदमी के खून पसीने की कमाई को लूट रहे हैं । इंदोरिया ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि इस सम्बंध में जल्द ही प्रशासन अगर ठोस कार्यवाही नहीं करता है तो भाजपा शहर के आमजन को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने से पिछे नहीं हटेगी । विरोध प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंग गुर्जर, पुर्व सरपंच दीनदयाल पारीक, पंचायत समिति सदस्य मालीराम सारस्वत, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल, वासुदेव चाकलान, मणीराम पंवार, गोपाल गहलोत, हेमंत पंवार, दलु सिंह लुंछ, अयूब कुरेशी, प्रदीप आत्रेय, शंकरलाल कम्मा, रमेश पारीक, परमेश्वर प्रजापत, प्रकाश चन्द्र पारीक, रामोतार रक्षक, अनिल कुमार, महेन्द्र भार्गव, कमल भार्गव, मदनलाल सैनी, मनोज हारित, हनुमान बारवाल, नारायण दायमां, गिरधारीलाल दायमां, रामस्वरूप भार्गव, मनोज प्रजापत, झुमरमल भार्गव, राजकुमार जांगीङ, श्रीकृष्ण सैनी, दिनेश रांकावत, संतोष कुमार जोशी, संतोष महर्षि, बुलादेव भाटी सहीत दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button