खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल मशाल का झुंझुनू पहुंचने पर किया स्वागत

झुंझुनू, आज राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल मशाल झुंझुनू पहुंचने पर परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में मशाल रथ के साथ कला जत्था का स्वागत और अभिनंदन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान झुंझुनू पुष्पा जी चाहर, कार्यक्रम के अध्यक्ष एसडीएम झुंझुनू सुप्रिया कालेर विशिष्ट अतिथि में जिला खेल अधिकारी राजेश ओला , वीडियो राजकुमार जानू,सीबीईओ महेंद्र जाखड़ एसीबीईओ अशोक पूनिया ,संजय झाझड़िया ,प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझड़िया ,सुनीता कृष्णीया राजस्थान फुटबॉल फेडरेशन के सचिव महेंद्र सिंह बिजारणिया, सतवीर झाझड़िया ,व अनेक खेल हस्तियां उपस्थित रही। कला जत्थे द्वारा राज्य सरकार की ओलम्पिक खेलों से संबंधित व अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में नाटक का मंचन किया गया। प्रधान पुष्पा चाहर द्वारा खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवन की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए व एसडीएम मैडम द्वारा इन खेलों में बढचढ़कर भाग लेने व उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन दिखाने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया,सीबीईओ महेंद्र जाखड़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button